आज दिनाँक 17/01/2024 को “बहुजन जागो पैदल मार्च” का चौदहवां दिन

रिपोर्ट
कसडोल – भीम आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत धनोरा, गाड़ापाली, दुरुग में मान. दिनेश आजाद जी (प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग.)* के नेतृत्व में
बहुजन जागो पैदल मार्च “, कर समाज में गाँवो में रहने वाले बहुजन समाज के लोगों को माननीय उपाध्यक्ष जी ने नवयुवकों को आज भीम आर्मी संगठन के माध्यम से नेतृत्वकर्ता बनकर समाज को एक नई दिशा कि ओर जागरूक कर आगे ले जाने की जिम्मेदारी के विषय में बताए साथ ही , माता बहनों को घरों से निकलकर उच्च स्तरीय शिक्षा लेकर रोजगार में युवाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किए l
मान. उपाध्यक्ष जी के साथ में मान रामस्वरूप आजाद जी ( प्रदेश महासचिव), मान. वीरेंद्र कुर्रे (प्रदेश प्रवक्ता) , मनिंदर सिंह आजाद जी (जिला प्रभारी) , आपुर बंजारे जी (जिला अध्यक्ष), रमेश भारती (ब्लॉक मीडिया प्रभारी सारंगढ़), चंद्रकांत कुर्रे , हंसन नवनीत, परमानंद कुर्रे , राकेश निराला, सूरज डहरिया, सूरज महिलाने , अजय लहरे, परमेश्वर डहरिया, देवेंद्र अजय, रवि टंडन एवं ग्राम पंचायत धनोरा, गाड़ापाली, दुरुग के समस्त साथी उपस्थित रहे l