धुम धाम से मनाई गई ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम जिले के जावरा में दरगाह ख्वाजा अबू सईद शहीद सरकार में छटी शरीफ़ के मुबारक मौक़े पर वक्फ दरगाह कमेटी तेरे सदारत में बड़ी धूमधाम से गरीब नवाज की छठी शरीफ मनाई गई इस मोखे पर जियरत मतों को मीठे के साथ लंगर तस्कीम किया गया जिसमें मकामी कव्वाल पार्टियों ने अपने कलाम पेश किये वह देश और दुनिया के लिए अमन चैन की दुआ की इस मौके पर दरगाह खादिम व खिदमत कमेटी के लोगों ने ख्वाजा अबू शाहिद खादीम साहब लंगर कमेटी के अध्यक्ष बाले खान पूर्व वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष इफ्तिखार पठान सेख साहब मुन्ना भाई पेंटर साफा बांध कर इस्तकबाल किया