किसान नेता एवम पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी कि मेहनत लाई रंग न्यू पंजाब सुगर मिल ने गन्ने का दाम बढ़ाकर किया तीन सो पचास रूपये

रिपोर्ट हर्षित चौरसिया
पंजाब शूगर मिल को आई किसानो कि याद गन्ने का मूल्य किया तीन सो पचास रूपये किवटल
चौरई \\ भाजपा मंडल अध्यक्ष एवम पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किसान नेता शैलेन्द्र रघुवंशी ने विगत दिनों पंद्रह जनवरी दिन सोमवार को गन्ना मिल मालिक के खिलाफ आदोलन एवम मौन धरने मे बैठे थे |जिसमे उन्होंने किसानो के शोषण के खिलाफ एवम मिल मालिक कि मनमानी के खिलाफ मौन आदोलन किया था | जिसमे भाजपा नेताओं के साथ किसानो ने अपना समर्थन दिया था और मांग कि थी कि नरसिंहपूर मिल मालिक के हिसाब से किसानो को उनके उत्पादन का दाम मिले जैसा कलेक्टर कि बैठक मे तय हुआ था |जहा शैलेन्द्र रघुवंशी प्रशसन से लगातार पत्राचार कर रहें थे लेकिन मिल मालिक किसानो के शोषण पर आमदा था | जिस पर लगाम कसने के लीये श्री रघुवंशी मौन धरने पर बैठे थे साथ हीं भाविष्य मे उग्र आदोलन कि चेतावनी दी थी | जिस पर मिल मालिक ने किसानो के आदोलन और उग्र आदोलन को देखते हुए आज नए दाम और रेट लिस्ट जारी कि है | और किसानो को थोड़ी राहत दी है |एवम उनकी ऊपज के मूल्य का दाम तीन सो पचास रूपये कर दिया है जिसपर किसान सगठनों ने श्री रघुवंशी का आभार व्यक्त किया है एवम किसान सगठनों ने अपनी आवाज उठाने के लीये धन्यवाद ज्ञापित किया है ||