Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्होंने सोलापुर में देश की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना का किया उद्घाटन

रिपोर्ट-संजय मस्कर

सोलापूर महाराष्ट्र

15 हजार घरों की यह परियोजना सोलापुर के कुंभारी के रे नगर में साकार हुई है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधि तरीके से पांच परिवारों को चाबियां सौंपी, इस मौके पर मोदी ने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया !

इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, पूर्व विधायक नरसैया एडम, विधायक सुभाष देशमुख, विधायक विजय कुमार देशमुख उपस्थित थे।

क्या यह परियोजना है?

यह कॉलोनी सोलापुर के कुंभारी रे नगर में 350 एकड़ में फैली हुई है। इस परियोजना में 834 इमारतें हैं। इसमें 30 हजार फ्लैट हैं. पहले चरण में 15 हजार मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जनवरी 2019 को इस परियोजना का भूमि पूजन किया था, अब पांच साल बाद इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन खुद मोदी ने किया है. ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से बनाए गए हैं। 10 हजार कार्यकर्ताओं ने इस प्रोजेक्ट को साकार किया है. इस परियोजना में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

“भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। तो वहीं सोलापुर में एक लाख लोगों को नए घर में प्रवेश मिल रहा है,22 जनवरी को नए घर में प्रवेश करते ही राम ज्योति जलानी चाहिए। मैं जानता हूं कि सभी सामान्य कामकाजी लोगों के लिए घर कितना महत्वपूर्ण है। आपको घर मिलता देख मुझे लग रहा है कि शायद मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहना चाहिए था, पीएम मोदी भावुक हो गए!

मुंबई: नए साल में शुरू होगा इन तीन महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स का काम-

सीवरेज परियोजना हेतु भूमिपूजन एवं पीएम निधि का वितरण

इस अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, भिवंडी-निजामपुर, सतारा, शेगांव और भद्रावती शहरों में जल आपूर्ति की घोषणा की; सांगली शहर में सीवेज परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन किया गया है. 1 हजार 201 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं से इन शहरों के नागरिकों को स्वच्छ जल की सतत आपूर्ति; साथ ही सीवेज सिस्टम भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा मोदी द्वारा प्रतिनिधि स्वरूप प्रधानमंत्री पाठकरेता आत्मनिर्भर निधि (पीएमस्वनिधि) का वितरण किया गया. कोरोना महामारी के बाद रेहड़ी-पटरी वालों को अपना कारोबार फिर से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना लागू की है। इस योजना के तहत सोलापुर में 10,000 लाभार्थियों को धनराशि वितरित की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!