श्री रामचरितमानस का भव्य संगीतमय अखंड पाठ 21 को, प्राचीन सिंगल मारुति मंदिर लालबाग में होंगे विभिन्न आयोजन

रिपोर्ट डॉ.आनंद दीक्षित
बुरहानपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामजी के अयोध्या में पुनः प्रतिष्ठित होने के शुभ अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष एवं समस्त ब्रह्मांड का कण कण राममय हो गया है। उसी कड़ी में ब्रह्मपुर के प्राचीन सिंगल मारुति मंदिर, लालबाग में श्री रामचरितमानस का भव्य संगीतमय अखंड पाठ रविवार 21 जनवरी दोपहर 12.31 से सोमवार 22 जनवरी दोपहर 12.31 बजे तक किया जायेंगा। तत्पश्चात् महाआरती का आयोजन किया गया है। आरती पश्चात विशाल भंडारे के आयोजन में सपरिवार पधार कर दर्शन एवं प्रसाद का लाभ लेने का आग्रह किया गया। साथ ही 21-22 जनवरी को शाम 7 बजे भव्य दीपोत्सव दीपावली भी मनाई जाएगी।
मरीचिका गार्डन मॉर्निंग ग्रुप ने सीके ग्रीन्स कॉलोनी में आमजन को किया जागरूक
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली जा रही जागरण प्रभातफेरी
बुरहानपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है। जगह जगह जन जागरण हो रहा है। घर घर बाजारों में पहुंचकर आमजन को आमंत्रण दिया रहा है। साथ ही गांव गांव में प्रभातफेरियां भी निकाली जा रही है। शहर में भी मरीचिका गार्डन मॉर्निंग ग्रुप द्वारा 13 जनवरी से नियमित रूप से प्रभातफेरी निकाल रही है। कॉलोनियों में पहुंचकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। गुरूवार को भी मरिचिका गार्डन मॉर्निंग ग्रुप की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई जो 21 जनवरी तक निकलेगी। इस दौरान हर दिन अलग अलग वार्ड में पहुंचकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर जन जागरण किया गया। ग्रुप के हेमंत पाटिल ने बताया गुरूवार को सीके ग्रीन्स कॉलोनी में भजन गाते हुए जय घोष के साथ प्रभातफेरी निकालकर आमजन को जागरूक किया गया। सभी को 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया गया। इस दौरान माधवबिहारी अग्रवाल, रामगोपाल पोद्दार, विजय पोद्दार, नरेश सुखवानी, नंदकिशोर खम्बायते, रवि आसवानी, अजय भगत, अनिल वानखेड़े, हेमंत पाटिल, अजय मित्तल, अजय शंर्मा, विजय सोनी, दिलीप अंगतानी, अमर डोडवानी, रमेशचंद शाह सहित अन्य शामिल थे।