छत्तीसगढ़ से पहली ट्रेन 7 फरवरी को दुर्ग से अयोध्या जाएगी अयोध्या जाने को लोग आतुर लोगों ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

रिपोर्ट दिलीप महेश्वरी
बलौदा बाजार।
छत्तीसगढ़ से पहले ट्रेन 7 फरवरी को दुर्ग से अयोध्या जाएगी अयोध्या जाने के लिए राम भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना बनाई है यह योजना अच्छी है इस योजना को लेकर हमारे संवाददाता दिलीप माहेश्वरी ने नगर के बुद्धिजीवी लोगों से बातचीत की
उल्लेखनीय है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को दी गई गारंटियों में से एक और गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश में श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम)योजना शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। ज्ञातव्य है कि धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को श्री रामलला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या ले जाने की घोषणा की गई है। जिसके परिपालन में श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की जा रही है। इस योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा तथा बजट पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत हर साल लगभग 20 हजार यात्रियों को श्री रामलला दर्शन हेतु यात्रा ले जाया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी, 18 से 75 आयु वर्ग के जो जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जायेंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी।
योगेश अग्रवाल पूर्व मंडी सचिव जिला विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत बनाना चाहते हैं विश्व व्यवस्था में तेजी से विकास के साथ-साथ अगले 25 वर्ष में विकसित देश बनाना चाहते हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 7 फरवरी को अयोध्या के लिए ट्रेन दर्शनार्थियों को रामलला का दर्शन करेंगे यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की बहुत अच्छी योजना है लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए
नंद कुमार साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश ,भारतीय जनता पार्टी ने आसन्न विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी घोषणापत्र में प्रदेश की जनता को दिए वायदे के अनुरूप अयोध्या में नवनिर्मित राम लला मंदिर दर्शन करने की योजना को मूर्त रूप प्रदान किया है धार्मिक भावनाओं एवं सामाजिक समरसत्ता कायम करते हुए आम जन मानस के लोक कल्याण का पुनीत कार्य मुख्यमंत्री ने किया है देश-विदेश में प्रमुख चर्चा है हिंदुस्तान पुनः विश्व गुरु के रूप में जाना जाएगा सभी धर्म के लिए सामाजिक आस्था केंद्रों का उचित निर्माण किया जाना भारत माता के सपूत ही कर सकते हैं
आलोक अग्रवाल अधिवक्ता ने कहा इस योजना में श्री राम लाल अयोध्या के दर्शन के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कॉरिडोर तथा गंगा आरती का भी दर्शन सरकार के द्वारा कराया जाएगा निश्चित एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है खासतौर पर महिलाएं इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं यह मोदी की गारंटी वाली योजना हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे विश्व में अपना स्थान बनाया है अपने जनसंख्या लाभांश आर्थिक सुधारो तथा तकनीकी प्रगति के साथ भारत परिवर्तन की इस लहर में अग्रणी स्थान पर है विश्व मंच पर भारत के उभार के मुख्य भूमिका आर्थिक सुधारो के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की है सरकार ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने खोज को प्रोत्साहित करने तथा विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने योजनाओं में की गई है
राम नरेश मिश्रा अधिवक्ता मोदी की गारंटी में से एक और गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश में श्री राम लाल दर्शन अयोध्या धाम योजना शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जो की बहुत ही काबिलियत तारीफ है सनातन धर्म एवं संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैआज देश में पूरी जगह राम में वातावरण हो गया है हर एक आदमी अयोध्या राम भगवान के दर्शन करना चाहता है मेक इन इंडिया अभियान वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी लागूकरने तथा बिजनेस सुगमता में सुधार से भारत एक आकर्षक निवेश लक्ष्य बन गया है प्रधानमंत्री ने सुनियोजित आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से आत्मनिर्भरता पर जोर दिया है जो जीवंत अर्थव्यवस्था बनने का रणनीतिक दृष्टिकोण है इसी प्रकार भविष्य निर्धारण में उन्होंने तकनीकी की मुख्य भूमिका को प्रधानमंत्री ने पहचान बनाई है