दादा वीरेंद्र पुरी नेत्र चिकित्सालय जबलपूर पांढुर्णा सिविल अस्पताल से मोतियाबिंद ऑपरेशन मरीज रवाना

रिपोर्ट:-सुरेश तनवानी
जिला_पांढुरना(मध्य- प्रदेश) पांढुर्णा_आज सरकारी सिविल अस्पताल परिसर में आज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए पांढुर्णा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पांढुर्णा सिविल अस्पताल से मरीज आज दादा वीरेंद्र पुरी नेत्र चिकित्सालय जबलपुर मोतियाबिंद के 14 मरीज पांढुर्णा सरकारी सिविल अस्पताल से आज रवाना कल होगा दादा वीरेंद्र पुरी नेत्र चिकित्सालय जबलपुर में सभी मरीजों का ऑपरेशन ऑपरेशन के बाद दूसरे दिन ट्रेन द्वारा सभी मरीजों को पांढुर्णा अस्पताल के लिए वापस होंगे सभी ऑपरेशन करके मरीज आज पांढुर्णा सरकारी सिविल अस्पताल परिसर में उनके परिवार के लोगों द्वारा उन्हें आज अस्पताल परिसर में छोड़ने के लिए भारी संख्या में परिजन के शुभचिंतक जबलपुर छोड़ने हेतु अस्पताल में दिखाई दिए हैं 14 मोतियाबिंद ऑपरेशन होने वाले मरीज श्री जामजी सिगारे बोरगांव, श्री विट्ठल डहारे चीजखेड़ा, श्रीमती भागीरथी धोंडी , श्री बलिराम पराड़कर हिवरा, श्रीमती जोगाभाई खंडाते हिवरा, श्रीमती लीलाबाई तलमले भदारगोदी, श्रीमती पार्वती मार्सकोले बोरगांव, श्रीमती कमलाबाई नारनवरे बोरगांव, श्रीमती मुननी बाई नागवंशी बोरगांव, श्रीमती अंपीबाई कुम्रे मेहरा खापा, श्रीमती संगीता भलावी खबारा, श्रीमती कलावती पाटिल पांढुरना, श्रीमान भरतराव पटाड़े लाघा, श्रीमान सदन नायक बोरगांव सभी 14 महिला एवं पुरुष बुजुर्गों का समावेश मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सभी मरीज जबलपुर रवाना हुए सभी मोतियाबिंद मरीज को उनके परिजनों द्वारा एवं आम जनता द्वारा उनके सफल ऑपरेशन की शुभकामना के साथ उन्हें आज अस्पताल परिसर से रवाना किया गया है l