रायसेन स्थित श्री चित्रगुप्त राधाकृष्ण मंदिर परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर सहित गणमान्य नागरिकों ने किया पौधरोपण

रिपोर्ट अमित जैन
रायसेन/आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मप्र शासन के निर्देशानुसार अनेक सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। इसी क्रम में रायसेन में कायस्थ महासभा द्वारा श्री चित्रगुप्त राधाकृष्ण मंदिर परिसर में पौधरोपण का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा पौधरोपण किया गया। कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में रायसेन जिले में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। इसमें धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों सहित समाज के सभी वर्गो और नागरिकों द्वारा सहभागिता की जा रही है। कार्यक्रम में श्री जमना सेन, पार्षद श्री कैलाश ठाकुर, कायस्थ समाज के अध्यक्ष श्री सूर्यप्रकाश सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाजजन उपस्थित रहे।