विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने कहा हम लोग हमारे काम के लिए जनपद और तहसील तक जाते थे लेकिन अब खुद विभाग हमारे काम के लिए हमारे गांव और पंचायत में आ रहे है ऐसी भाजपा सरकार आई है

रिपोर्ट श्याम आर्य
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र सिंह चौहान के आज ग्राम कुंड बकाजन में विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी निज निवास के ग्राम पंचायत कुंड बकाजन में पहुंचे भैसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान उनके साथ मंडल अध्यक्ष अनिल ऊयके।। तथा पूर्व अध्यक्ष बलराम ककोङीया।।आजाद राठौर।। सरपंच शिवा ढीकारे।।उफ सरपंच सुनील राठौर।।युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष पूरन सिंह ढिकारे।। तथा सचिव बादल करोचे।। सहित सरपंच पंच जनपंद सदस्य लोग मौजूद थे जिसमें दीप जलाकर के विधायक जी ने शुरुआत की गई है और सभी को अपने उद्बोधन में समझाते हुए बताया कि विकसित संकल्प यात्रा में सभी का विकास हो रहा है देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की योजनाएं चालू है जो घर-घर और गांव-गांव तक सभी का विकास हो रहा है और कोई विकास से अगर छूट गया होगा तो ग्राम पंचायत में आए अपना पंजीयन कराए मोदी जी की मुख्यमंत्री यादव जी की अनेक योजना गांव गांव तक संचालित है सैकड़ो योजना चल रही है आप योजनाएं का लाभ लें उनकी योजना गांव घर तक हमारी सरकार योजनाएं पहुंच रही है जिससे आप कोई वंचित न रहे बिजली के समस्या हो जल की समस्या हो सम्मान निधि की समस्या हो उज्ज्वला योजना की समस्या हो पेंशन की समस्या हो चाय फौवती नामा बटवारा हो ऐसी अनेक योजनाएं घर-घर तक चलकर के अपने आप आ रही है ऐसे हमारे मुख्य अतिथि आपके लिए काम कर रहे हैं वही विधायक जी ने कहा कि 21 तारीख और 22 तारीख को रामलला फिर से घर वापस आ रहे हैं जिसमें आपको सभी को दीपावली मनाना है हर घर में दीपक जले हर मंदिर में दीपक जले गांव गांव मंदिर मंदिर और हर जगह रामराज्य हो यह भैसदेही विधायक चौहान जी ने सभी को समझाईस दी गई है इस मौके पर ग्रामीण विभाग। राजस्व विभाग। महिला बाल विभाग ।कृषि विभाग सहित सभी कर्मचारी लोग भी मौजूद थे।