एक्सपायरी मेडिसिन भारी मात्रा में बराबद ,डेढ़ वर्षीय शिशु की बिगड़ी तबियत

रिपोर्ट शिवानंद निर्मलकर
तिल्दा -नेवरा में संचालित कान्हा हास्पीटल अटैच मयंक मेडिकल स्टोर्स में बड़ी तादाद में एक्सपायरी मेडिसिन बरामद किया गया है । मामला तब उजागर हुआ जब हास्पीटल के पर्ची से एक डेढ़ वर्षीय शिशु के लिए मेडिसिन उपलब्ध कराई गई । हालांकि शिशु को महज़ एक ही खुराक दवा पिलाई गई थी ।इस मामले की शिकायत होने पर बीएमओ ने मौके पर मेडिकल स्टोर्स का निरिक्षण किया और वहीं बड़ी मात्रा में एक्सपायरी मेडिसिन बरामदगी की पुष्टि किया है वहीं ड्रग विभाग के अधिकारियों ने भी वृहद मात्रा में एक्सपायरी मेडिसिन जब्त किया है। वहीं संबंधित अधिकारियों का कहना है ,कि इस मामले पर नियमानुसार कार्रवाई किया जावेगा । बताया जा रहा है कि इसके पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है ।