सरगुजा संभाग में एम्स की तर्ज पर बनेगा सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल- स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी, जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा

रिपोर्ट श्रीकान्त सिंह
दबंग केशरी एमसीबी/कोरिया
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेहद सज़ग व सतर्क हैं,आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो,ये स्वास्थ्य मंत्री की पहली प्राथमिकता हैं,यही कारण हैं कि स्वास्थ्य जैसे अति महत्वपूर्ण संवेदनशील चुनौतीपूर्ण महक़मा मिलने के बाद से स्वास्थ्य मंत्री बेहद चौकन्ना और एक्शन मूड में हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था की ज़मीनी हक़ीकत जानने मंत्री इन दिनों सरगुजा सम्भाग के जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बधितों को दे रहे हैं।इसी कड़ी में बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जिला अस्पताल बैकुंठपुर व सूरजपुर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री स्वयं व्यवस्था में क्या कमियां हैं उससे वाकिफ़ होकर उसके निराकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
स्वास्थ्य व्यवस्था अति महत्वपूर्ण, इसमें कोताही की कोई जगह नही
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का नज़रिया बेहद स्पष्ट हैं वे कहते हैं स्वास्थ्य विभाग आमजनों से सीधा जुड़ा हुआ अति संवेदनशील विभाग हैं। इसमें तनिक भी ना-नुकुर स्वीकार नही हैं ।वे कहते हैं सरगुजा सम्भाग में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किये जाने की आवश्यकता हैं। आज भी बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए आमजन राजधानी रायपुर, बिलासपुर आदि बड़े जगहों पर आश्रित हैं। उनकी कोशिश हैं कि इस आदिवासी अंचल में एम्स की तर्ज पर एक सर्वसुविधायुक्त बड़ा अस्पताल बने,जिससे सरगुजा अंचल के लोग यही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर सके।
एक-एक चीज का बारीक़ी से मुआयना
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं बल्कि मरीजो को सही पौष्टिक भोजन मिलने सहित समय पर स्वास्थ्य अमला की उपस्थिति,हर एक वार्ड का निरीक्षण कर कमियों से अवगत होकर उसे शीघ्र पूरा करने पर जोर दे रहे।
मानवता की भावना से काम करने की अपील
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल स्वास्थ्य महकमे की संवेदनशीलता से पूरी तरह वाकिफ़ हैं।उन्होंने डॉक्टरों सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों से मानव सेवा की भावना से काम करने की अपील की। आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सब एक संगठित ईकाई की तरह कार्य करे।
सरगुजा सम्भाग को स्वास्थ्य मंत्री से हैं ख़ास उम्मीदे
यद्यपि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के कंधों पर पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी हैं किन्तु पिछड़े आदिवासी वनांचल सरगुजा संभाग को उनसे विशेष उम्मीदे हैं।यहाँ स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्य करने की ज़रूरत हैं। स्वास्थ्य मंत्री भी पूरी शिद्द्त से स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी के लिए पूर्ण मनोयोग से जुटे हैं।
दूसरा मौका जब सरगुजा से स्वास्थ्य मंत्री
छत्तीसगढ़ सरकार में यह लगातार दूसरा मौका हैं जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सरगुजा सम्भाग से हैं। पूर्ववर्ती काँग्रेस शासनकाल में जहाँ सरगुजा सम्भाग से आने वाले डिप्टी सीएम टी०एस सिंहदेव स्वास्थ्य महक़मा सम्भाल रहे थें तो वर्तमान भाजपा सरकार में अविभाजित कोरिया से तालुकात रखने वाले युवा मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के कंधों पर यह महती जिम्मेदारी हैं।सरगुजा से पुनः स्वास्थ्य मंत्री होने से स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतरी की उम्मीद की जा रही हैं।