राकेश तिवाडी को मिली पीएचडी की उपाधि किया मंडावर का नाम रोशन

रिपोर्ट/मनोज खंडेलवाल
विशेष/उच्च माध्यमिक स्तर के कला एव विज्ञान संकाय के विधार्थियों के नैतिक मूल्यो,व्यक्तित्व विकास व शैक्षिक उपलब्धियो के अध्ययन पर शोध के क्षेत्र में मिलि उपाधि
दबंग केसरी समाचार/राजस्थान के दौसा जिले के उपखंड मंडावर में कस्बे के होनहार युवक तथा दी लिटिल चैम्पस स्कूल के निदेशक व संस्थापक राकेश तिवाडी को शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत व लग्न बरकरार रखने के चलते हुये लार्डस विश्वविद्यालय अलवर के द्वारा उच्च माध्यमिक स्तर के कला एवं विज्ञान संकाय के विधार्थियो के नैतिक मूल्यों,व्यक्तित्व विकास एवं शैक्षिक उपलब्धियो का अध्ययन व शोध करने के क्षेत्र मे लार्डस विश्वविद्यालय अलवर के निदेशक श्री सुनिल कुमार के द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है उक्त उपाधि को पाकर राकेश तिवाडी ने मंडावर क्षेत्र का नाम रोशन किया है तथा इस हेतु उनके समस्त शुभचिंतको सहित चाहने वाले लोगो में इसे लेकर खुशी छाई हुई है तथा उक्त समस्त लोगो के द्वारा अलग-अलग प्रकार सें राकेश तिवाडी को शुभकामनायें दी जा रही है !