क्या फण्ड की कमी से जूझ रहा हैँ,नगर परिषद गौतमपुरा

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा, नगर परिषद गौतमपुरा क़ो अभी स्वछता के कई ख़िताब मिले, उस पर नगरवासियो क़ो गर्वित भरा पल था, परन्तु अगर बात की जाय छोटी छोटी मुलभुत जरूरतों की तो, विकास नही सिर्फ जो विकास पूर्व मै हुआ उसको बरकरार और उसका रखरखाव करने तक के विकास फण्ड मै धन नही, ऐसा सम्बंधित जिम्मेदार कहते हैँ, नगरीय विकाश विभाग से मांग की हैँ, हमारी टीम क़ो ये जवाब, सम्बंधित उच्च पदादिकारीयों द्वारा दिया हैँ, ऐसे कितने चिन्हित स्पॉट हैँ, जो मुख्य मार्ग पर हैँ जो बड़े हादसे क़ो बुला रहे हैँ, जिसमे किसी वाहन या जनहानि का लगातार न्योता दे रहे हैँ, हमारा प्रश्न सिर्फ इतना हैँ, की नगर परिषद मै अगर इतना भी फण्ड नही तो, प्रसासन से मांग क्यों नही करते हैं, नगर की व्यवस्था क़ो सुचारु रूप से क्रियान्वयन कैसे चलयेंगे
ये जो फोटो हैँ, इंदौर, इंगोरिया उज्जैन मुख्य मार्ग का हैँ बरसात मै ये पाइप और नाला पूरा कचरे से भर गया, क्या इसको सफाई की अवश्यकता नही हैँ,क्या विकास तो दूर दूर ही हैँ,
, सफाई भी नही हो सकती, समझने वाली बात हैँ, ऐसे बहुत सारे, खड्डे हैँ, और बहुत सारी अव्यस्था भगवान ही मालिक हैँ “