सुनो साब जरा इधर भी दो ध्यान, एक तरफ खाई एक तरफ अतिक्रमण

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा, कल हीं, एक समाचार इस जगह का था और, उसमे ये नही था, रात मै, हीं अतिक्रमण हो गया, प्रधानमंत्री, और मुख्य्मंत्री जी ने घर पर पैसे दिए, और सामने जुग्गी और बसा दी, बात हैँ रुणजी छड़ोदा रोड़, पाटीदार समाज धर्मशाला के सामने की, वहाँ की समस्या, नाली की तो चालू थीं, अब, ये फोटो मै दिख रहा झोपड़ा, अभी प्रकट हुआ,
जिसमे, रोड, पर एक तरफ साइड ख़त्म हो गई, नाली से एक तरफ, इस झोपड़े से, अतिक्रमण विभाग,और सम्बंधित थाना, और नगर परिषद, इस पर अपनी कार्यवाही कब करेंगे, कई लोगो का कहना हैँ, की इसमें अगर जगह कम के चक्कर मै अगर कोइ नाले मै फिर गिरता हैँ तो कौन जिम्मेदारी लेगा, अतिक्रमण करने वाले या प्रसासन, गांव के वरिष्ठ, प्रहलाद पाटीदार (भूत ) का कहना है, यहां से कल एक ट्रक और उनका ट्रेक्टर क्रासिंग मै, नाले मै गिर जाता, ट्रक वाला तो बोला मेरी तरफ जगह नही थीं क्यों की रोड के किनारे, ये झोपडी हैँ, ऐसे मै खेतो का रास्ता, धर्मशाला का ट्रैफ़िक, और रोड़ पर जाने वाली स्कूल बस, अगर नाले मै गिरी या झोपड़े से टकराती हैँ, तो गंभीर हादसे, होने मै कोइ नही रोक पायेगा, इस लिए इसका उपयोगी हल निकलना जरुरी