केंद्र एवं राज्य सरकार आमजन के जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए कृत संकल्पित- नवलखा बांगरेड़ा घाटा एवं बड़ावली ग्राम पंचायत में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

रिपोर्ट -मोहन लाल
निम्बाहेड़ा के पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने विधानसभा क्षेत्र के निम्बाहेड़ा उपखण्ड की बड़ावली एवं बांगरेडा घाटा ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर नवलखा ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार के द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर एवं खुशहाल बनाने का आव्हान किया। नवलखा ने इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को मौके पर ही सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के तहत लाभ प्रदान कर दिए गए लक्ष्य की शत प्रतिशत क्रियान्विती करें तथा पात्र व गरीब लाभार्थियों को लाभान्वित करें।
बांगरेडा घाटा एवं बड़ावली में शिविर पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ, जबकि अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने की। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, गोपाल धाकड़ पहलवान, पूर्व सरपंच सुरेश धाकड़, एसटी मोर्चा अध्यक्ष बालूराम भील, सुनील धाकड़ आदि मंचासीन रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थी परिवार की महिलाओं को मुख्य अतिथि नवलखा एवं अथितियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएं।
इस अवसर पर सुरेश धाकड़, मदन गोपाल धाकड़, दिनेश प्रजापत, राहुल धाकड़, दिनेश धकड़ सहित ग्राम पंचायत क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
शिविर के आरम्भ में अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर मेवाड़ी परम्परा के अनुसार उपरना ओढाकर एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। शिविर के अंत मे मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़ ने आभार व्यक्त किया।