सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी सोमवार को मांस मदिरा दुकान और पशुवध गृह रहेगा बंद

रिपोर्ट विकास दुबे
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 जनवरी 2024/अयोध्या में श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के देशव्यापी धार्मिक आयोजन के कारण विशेष तामसिक खाद्य पदार्थो मांस, मदिरा दुकान और पशुवध गृह बंद रहेगा। कलेक्टर श्री के एल चौहान ने राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सोमवार 22 जनवरी 2024 को मदिरा शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस में जिले की मदिरा दुकानों में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। आबकारी विभाग को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार पशुवध गृह और मांस दुकान खुले रहने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस आशय के आदेश राज्य के सभी कलेक्टर को जारी किया है।