वार्षिक समारोह उत्सव

रिपोर्ट, धिरज सिंह चंदेल
आज संकल्प हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ शाला संचालक महोदय जी राजेंद्र जी निमकर एवं श्रीमती वैशाली ताई निमकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन कविता हेडाऊ, तथा अश्विनी डाकाले,द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की वंदना से किया गया तत्पश्चात श्रीमती स्वर्ण आजनकर, वैशाली चौरे तथा प्रगति कडू, द्वारा मंच संचालन किया गया जिसमें साल के विद्यार्थियों द्वारा पुराने एवं नए गानों द्वारा साल का वातावरण आनंद में हो गया एवं श्रोतागण प्रफुल्लित हो गए जिसका श्रेय संस्कृति निमकर, क्षमता रावत, सुजल , पूर्वा जायसवाल, कृतिका लोणारे ,एवं अन्य विद्यार्थी को जाता है।
साल का शाला का द्वितीय कार्यक्रम बहुरूपी पोशाक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा कोई शेर बना, कोई भालू बना ,कोई पेड़ बन ,तो कोई रानी रानी लक्ष्मीबाई बनी, फौजी एवं विभिन्न राज्यों की संस्कृति के पोशाक पोशाक धारण कर मंच में रैंप पर बिखरे दिखाई दिए जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक अपना जलवा विद्यार्थियों ने दिखाए।
तृतीय कार्यक्रम मैचिंग ड्रेस प्रतिस्पर्धा थी जिसमें कक्षा छठवीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें दो छात्र एवं छात्राएं सम्मान परिधान में हमारे देश की संस्कृति को प्रदर्शित किया जिसमें अलग-अलग परिधानों से व्यक्ति की सुंदरता को और बड़ा दिया इस प्रतियोगिता में शिक्षकों को विशेष योगदान रहा जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री राजेंद्र जी निमकर के मधुर गीत “”छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा “” से गायन प्रतियोगिता को सबसे शुरूले शिक्षक श्री शरद खुलगे सर ने किया साथ ही जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गायन, एवं सामूहिक गायन की प्रस्तुति दी गई सबसे सुंदर गायन ”सजा दो मेरे घर को गुलशन मेरे घर राम आए हैं “”से सारा वातावरण भक्ति में हो गया तथा ”श्री राम की धानी से गूंज उठा ‘”गायन प्रतियोगिता में विभिन्न छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी
आज के दिवस का पांचवा कार्यक्रम साइंस एंड आर्ट एग्जिबिशन जिसका शुभारंभ माननीय अतिथि प्रमोद लोणारे, श्री प्रभाकर लोढेकर, श्री शंकर राव घोड़पी, द्वारा किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान पर आधारित मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा दिया लेपन कंप्यूटर वाद्य यंत्र वीर कुबेर सिंह का जीवन परिचय गांधीजी के चरखे आदि विषयों में मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया हमारे माननीय अतिथियों द्वारा बच्चों के उत्कर्ष प्रदर्शन की प्रदर्शन का सराहना की गई एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षकों से उन्हें इसी तरह प्रेरित करने को कहा गया।
आज के दिवस का अंतिम कार्यक्रम आनंद मिला था जिसमें विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त पलकों एवं विद्यार्थियों द्वारा उठाया गया विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों से सभी की थकान दूर हो गई फ्रूट कस्टर्ड, आलू टिकिया, नूडल्स ,पानी पुरी, आदि व्यंजनों को खाने से सभी का मन प्रफुल्लित हो गया