धर्म नगरी लोरमी भगवामय हुई मुंगेली छत्तीसगढ़

रिपोर्ट रवि कुमार जायसवाल
प्रभु श्री राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ धर्मानगरी लोरमी जैसे-जैसे प्रभु राम की राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक होते जा रहा है वैसे ही हमारे शहर लोरमी मे भी उत्सव मनाया जा रहा है सड़कों में भगवान श्री राम की ध्वजा पता का से सजाया गया है नगर में कलश यात्रा निकाल कर भगवान श्री राम का मंदिर स्थापना का उत्साह बड़ी ही धूमधाम से मनाने
की तैयारी की जा रही है लोरमी के पावन धरा में बहने वाली मनिहारी नदी की जल को सरयू नदी मानकर लोगों में काफी उत्साह है मानस मंच से लेकर शिव घाट तक भव्य कलश बजे गाजे के साथ निकाला गया नगर जगह जगह झांकी की स्वागत किया गया मानस मंच में भी तोरण से सजा दिया गया है लोरमी नगर लोरमी नही बल्कि आयोध्या लग रहा था सिया राम मैं सब जग जाना करहु प्रणाम जोरि जुग पाना, राम मय हो गया पूरा नगर
देख कर ऐसा लग रहा है प्रभु श्री राम लोरमी के कण कणमें विराजमान