गुना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही , दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
गुना पुलिस अधीक्षक गुना श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा महिला संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेते हुये इन मामलों में त्वरित कार्यवाही कर इनके अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं ।
निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधों में तत्परता पूर्वक कार्यवाहियां कर इनके अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है । इसी क्रम में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा एक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18 जनवरी 2024 को 20 वर्षीय एक पीडित युवती की ओर से गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि करीबन एक साल पहले गोलू कुशवाह निवासी गुलाबगंज केंट गुना का उसे बाजार में मिला और जो उसे माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ गुलाबगंज ले गया जहां एक सूने मकान में ले जाकर गोलू कुशवाह ने उससे जबरदस्ती गलत काम किया था, इसके बाद भी गोलू कुशवाह ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ कई बार गलत काम किया गया । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपी गोलू कुशवाह के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 35/24 धारा 376(2)(एन), 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में महिलाओं पर घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के तहत गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही की गई और रिपोर्ट के चंद घंटों बाद दिनांक 18 जनवरी को ही प्रकरण के आरोपी गोलू उर्फ सत्येन्द्र कुशवाह उम्र 27 साल निवासी गुलाबगंज केंट गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है ।
गुना कोतवाली थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक माधवी तोमर, प्रधान आरक्षक अमित कलावत, प्रधान आरक्षक अशोक सरोज एवं महिला आरक्षक प्रगति राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।