श्रीरामलला के यहां से आया बुलावा, नीमच योगेश बागड़ी जाएंगे अयोध्या।

रिपोर्ट राहुल राव
नीमच। श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने विशिष्ठ व्यक्तियों के साथ ही मप्र में 40 ऐसे लोगों को भी 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता भेजा है, जो कहीं न कहीं सेवा में अपनी अलग पहचान रखते हैं। ऐसे नीमच के संघ कार्यकर्ता योगेश बांगड़ी को भी श्रीरामलला के यहां से न्यौता आया है और वे अयोध्या जाएंगे। अयोध्या से आया निमंत्रण संघ और विहिप कार्यकर्ताओं ने श्री बांगड़ी को दिया था, तो श्री बागड़ी का पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा। क्योंकि आम लोगो में संभवतः नीमच से एक मात्र योगेश बागड़ी है, जिन्हें निमंत्रण भेजा गया था। साथ ही कार्यक्रम स्थल जाने एक गेट पास भी निमंत्रण के साथ भेजा गया है।