अभियुक्त के कब्जे से 12 बोर व एक मोटरसाइकिल जब्त, डग पुलिस की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट -विष्णु प्रसाद
झालावाड़!डग पुलिस की बड़ी कार्यवाही!
अभियुक्त के कब्जे से 12 बोर व एक मोटरसाइकिल जब्त!चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के निर्देशन में कालुराम वर्मा व्रताधिकारी वृत गंगधार के निकटतम सुपरविजन में थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर की सुचना पर नाकाबंदी धतुरिया फटा हरनावदा से नरवर सिंह पुत्र पुरसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 39 साल निवासी मेरुखेड़ी को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल आरजे 17ए एस ,2498 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना डग को मुखबिर की सुचना पर अभियुक्त नरवर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बारह बोर देशी कट्टा और एक मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता हासिल की वही मुलजिम के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है