आज दिनाँक 20/01/2024 को “बहुजन जागो पैदल मार्च” का 16वां दिन l

रिपोर्ट: आशीष पटेल
जिला बलौदा बाजार (छ.ग.)
भीम आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत अर्जुनी , खैरझीटि , देवरबोड़, रमतला, भंडोरा में *मान. दिनेश आजाद जी (प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग.)* के नेतृत्व में
“बहुजन जागो पैदल मार्च “कर समाज में गाँवो में रहने वाले SC, ST, OBC समाज के लोगों को माननीय उपाध्यक्ष जी ने संविधान के बारे में बताया और संविधान में लिखे मौलिक अधिकारों की जानकारी ग्रामवासियों को दिए I
मान. उपाध्यक्ष जी के साथ में मान. रामस्वरूप आजाद जी ( प्रदेश महासचिव), तुलेश दास महंत जी (प्रदेश महासचिव) मान. संतोष बौद्ध जी (प्रदेश कोषाध्यक्ष), मान. वीरेंद्र कुर्रे (प्रदेश प्रवक्ता) , विजय सोनवानी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) मनिंदर सिंह आजाद जी (जिला प्रभारी) , आपुर बंजारे जी (जिला अध्यक्ष), अमित जायसवाल (ब्लॉक प्रभारी सारंगढ़), रमेश भारती (ब्लॉक मीडिया प्रभारी सारंगढ़), एवं सहयोगी साथी राकेश कुर्रे, अनिल अजगल्ले, करण रात्रे के साथ समस्त ग्राम पंचायत अर्जुनी , खैरझीटि , देवरबोड़, रमतला, भंडोरा के समस्त साथी उपस्थित रहे l