श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन द्वारा इंदौर के ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किये गए

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर – श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान प्रेमनारायण जी विश्वकर्मा.श्री रामकिशोर विश्वकर्मा जी विदिशा. एवं
कार्यकारी अध्यक्ष श्रीं मूकेश विश्वकर्मा यूवा प्रदेश अध्यक्ष की सहमती से श्री विश्वकर्मा महापंचायत के द्वारा राजेश जी विश्वकर्मा निवासी बिहाड़िया जिला इंदौर ग्रामीण
को जिला इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा महापंचायत नियुक्त किया जाता है
राजेश जी यूवा जिला अध्यक्ष ग्रामीण बनने से संगठन के कार्य का विस्तार करेंगे एवं कार्य में गति लाएंगे व संपूर्ण जिले में सभी विश्वकर्मा बंधुओं को एक माला में पिरोकर कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।सभी समाज जन द्वारा उनको बधाइयां दी जा रही है बधाई कर्ता-हरिनारायण जी विश्वकर्मा. भैयालाल जी विश्वकर्मा. .श्री तरुण मुरारी बाबू जी.सुरेन्द्र विश्वकर्मा. राजेश विश्वकर्मा.एवं समाज के सभी समाजबंधु