कोर्ट परिसर संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहा 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शनिवार पंचम दिवस में पुष्पदिवाश वेद मंत्रों द्वारा यज्ञ किया गया, 22 जनवरी को यहां भी प्राण प्रतिष्ठा के साथ होंगे विराजमान भगवान राम

रिपोर्ट । अक्षय राठौर
सुसनेर।पुरानी तहसील रोड पर स्थित कोर्ट परिसर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में राम मंदिर बनाया गया है , जिसमें श्री राम दरबार की स्थापना को लेकर 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसके चलते शनिवार पंचम दिवस में यहां यज्ञाचार्य पंडित वेदप्रकाश भट्ट के द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चर के साथ पंचम दिवस पुष्पदिवाश वेद मंत्रों द्वारा यज्ञ में आहुतियां भी दी गई।