विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी ने अपनी सक्रिय भागीदारी का परिचय दिया

रिपोर्ट -वीरेन्द्र धाकड़
छिंदवाड़ा।चौरई।भाजपा विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी। विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमो सम्मिलित हुए, जंहा उन्होंने भाजपा नेता योगेश सदारंग जी के पेट्रोल पंप के शुभारंभ में भाग लिया और राजना आनंद धाम आश्रम श्री विवेक जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा, उन्होंने युवा नेता श्री अजय सक्सेना जी के जन्मदिवस पर उनके निवास पर पहुंचकर बधाई और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इसके अलावा, उन्होंने चौरई विकासखंड स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में 163 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को ₹25 हजार की राशि का वितरण किया गया। श्री वर्मा जी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।इन कार्यक्रमों से श्री लखन कुमार वर्मा जी की सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का पता चलता है। उनकी उपस्थिति और संबोधन ने कार्यक्रमों को और भी विशेष बनाया।इन कार्यक्रमों के माध्यम से श्री लखन कुमार वर्मा जी ने अपनी सक्रियता और समाज के प्रति समर्पण को दिखाया।