गिरते पानी में रोड पर बैठकर नगर पालिका अधिकारियों को दिया साफ संदेश पार्षद संजय ठाकुर वार्ड14

संवाददाता जितेंद्र मालवीय
इटारसी। नगर पालिका पार्षद संजय ठाकुर ने गिरती बारिश के बीच रोड पर बैठकर अपने वार्ड14 की समस्याओं को लेकर नगर पालिका अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया। पार्षद ठाकुर ने कहा कि, “मैं किसी भी अधिकारी को बारिश में आने को मजबूर नहीं करना चाहता, मेरी केवल इतनी अपेक्षा है कि मेरे वार्ड की जनता की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण हो जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी खुद समझ लें कि आगे क्या स्थिति बनेगी, जनता के धैर्य की परीक्षा ज्यादा दिनों तक नहीं ली जा सकती।
इस दौरान पार्षद ठाकुर ने अतिथि पाठ, गंदगी, जलभराव और सड़क समस्या का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि यदि नगर पालिका जल्द समाधान नहीं करती, तो जनता अपने तरीके से जवाब देना जानती है।
बता दें कि बारिश के कारण वार्ड में जलभराव, सड़क पर गड्ढे और अतिथि पाठ की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है, जिसको लेकर लगातार नगर पालिका पर सवाल उठ रहे हैं।