मोतीसिंह पटेल इंदौर ग्रामीण कांग्रेस पार्टी के निष्कासन के बाद, पार्टी छोड़ने के संकेत

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी गौतमपुरा मप्र, चुनावी दौर ख़त्म, विधानसभा मप्र मे कांग्रेस पार्टी की हार के बाद, शिर्ष नेता से लगा कर, जमीनी नेताओ की निष्कासित सूची जारी की, जिसमे कई बड़े कद वाले, और मजबूत जनाधार वाले नेताओं पर पर सर्जरी की है ऐसे मे, गुप्त सूत्रों के मुताबित, देपालपुर विधानसभा क्षेत्र मे अपनी, साफ और किसान नेता की छवि, रखने वाले, मोतिसिंग पटेल, वर्तमान मे इंदौर साँची दूध संघ के अध्यक्ष है,उनको भी पार्टी ने चुनाव के दिन शाम को निष्कासित कर दिया था, उनके संघ मे कार्य और बोनस वितरण मे, कई कीर्तिमान,रचे है, सरल और मिलनसार, प्रवती उनको एक बड़ा मंझा राजनीतज्ञ बनाती है,,,, कुछ समाचार पत्रों और गुप्त सूत्रों के अनुसार पार्टी को टाटा कह सकते है,
उनसे हमारी मुलाक़ात मे पहला प्रश्न यही था की, बाजारों और वाट्सअप पर क्या चल रहा है, उन्होंने सरलता से जवाब दिया, नहीं ऐसा कोई अभी इरादा नहीं है, हमनें कहा बाजारों मे जब अफवाहों का बाजार ऐसे ही गर्म नहीं होता, उन्होंने कहा मे तो अभी पार्टी से निष्कासित हु, फिर कौन सी पार्टी,छोड़ रहा हु, सब अभी अफवाह है, अगर ऐसा कुछ होगा तो, आपको बाकायदा, प्रेस वार्ता करके बताया जायेगा, परन्तु अभी ऐसा कुछ नहीं, मुस्कराते हुऐ, कहा,,,पार्टी के लिए तन मन धन और निष्ठा से सेवा की है , , मुझे पार्टी ने निष्कासित किया है,मेरे बारे मे हाई कमान को सायद गलत रिपोर्ट गई होंगी, पारिवारिक अंतकलह कौन सी पार्टी मे नहीं है, बीजेपी मे अभी कैलाश विजयवर्गीय, का पुतला, बीजेपी वालों ने ही जलाया, पारिवारिक, अंतरकलह समय पर सुलझनी चाइये, जिसमे सभी को, अपने अपने हिसाब से मौका मिले, ये वैचारिक मत भेद सभी दूर है,
अभी पार्टी, छोड़ने पर सिरे से ख़ारिज करके कहा नहीं, ये सब झूठ चल रहा है