खूबसूरत पत्नी ने अपने पति की जान ले ली।

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू।
रायगढ़ ////जांजगीर चांपा।
खूबसूरत पत्नी ने किया पति से विश्वास घात झोलाछाप डॉक्टर सहेली और बॉयफ्रेंड के संग मिलकर पति को सुले मौत की नींद जानिए पूरी कहानी क्या है।।।
16 जनवरी 24 को रायगढ़ जिले के धर्म जगत थाना क्षेत्र में स्थित धर्म जय कॉलोनी के 33 वर्षीय युवक राजेश विश्वास का शो उसके घर पर संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ था जिसकी सूचना उसके अपने परिजनों के द्वारा थाना में दी गई थी क्योंकि मृतक के शरीर पर या कपड़ों पर किसी भी प्रकार के खून इत्यादि के निशान नहीं थे इसलिए प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों द्वारा हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही थी परंतु धर्म जयगढ़ पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही दौरान मृतक के सीने में 6 तारीख निशान ऑब्जर्व किए गए जो कि किसी सीरीज या सी नुमा वस्तु से आना संभव प्रतीत हो रहा था पुलिस की तहकीकात में जो मामला सामने आया उसे देखने के बाद हर कोई आश्चर्य चकित हो गया क्योंकि राजेश विश्वास के साथ उसकी पत्नी ने ही विश्वास घात करते हुए उसे अपने सहेली झोलाछाप डॉक्टर और एक पुरुष मित्र के साथ मिलकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले को संदिग्ध दिखने के कारण पीएम की वीडियो ग्राफी भी कराई गई जिसके दौरान जहां निशान थे वहां इंटरनल बॉडी पार्ट्स पर नुकसान होना दिखा हुआ विशेष हॉट को चोट पहुंचाने के कारण आंतरिक रक्तस्राव के कारण मृत्यु होने की संभावना डॉक्टर द्वारा जताई गई थी घटना का वृतांत थाना प्रभारी धरमजयगढ़ अमित तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर मामले का गहन जांच शुरू की गई वहीं मामले कीबचेगी और गंभीरता के मध्य नजर रायगढ़ के एसपी सदानंद कुमार द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा की मॉनिटरिंग में साइबर की एक टीम को भी साक्ष्य संकलन हेतु लगाया गया था प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की पत्नी प्रिया विश्वास की भूमिका संदिग्ध लग रही थी क्यों की मोबाइल में काफी डिलीटेड डाटा दिखा जिसके रिकवर करने के बाद घटना का दिनांक के दौरान मिला।
गतिविधियों के शक और पुख्ता किए जाने के बाद प्रिया से हिम्मत अमली पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात को स्वीकार करते हुए वृतांत बताया तो सभी स्टार रह गए प्रिया और उसका पति राजेश कई महीने पहले राजेश के लीवर की समस्या के चलते महुआ रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल गए थे जहां राजेश का लगभग एक माह तक एकेडमी रहा वही उसकी पत्नी प्रिया द्वारा और ट्रॉमा स्टाफ नर्स सीरीज यादव उर्फ कृष्ण के मध्य दोस्ती हुई सीरीज यादव उर्फ कृष्णा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में स्वयं को डॉक्टर होना बताता है और एक फर्जी झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक का भी लोधी पर क्षेत्र में संचालन करता है प्रिया के बताए गए अनुसार में जब राजेश को चेकअप कराने बालाजी हॉस्पिटल जाते थे उनकी मुलाकात होती थी और इसी तरह से दोस्ती और बातचीत का सिलसिला उसके बाद से चला रहा।
प्रिया के मुताबिक सीरीज उसका हमदर्द है जब भी उसका पति शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता था वह अपने दोस्त फ्रिज से बात करने के लिए उसे बताती थी वही प्रिया और बेस्ट फ्रेंड पड़ोस की पायल विश्वास भी फ्री जी यादव से प्रिया के माध्यम से जुड़ने के बाद बातचीत करने लगी थी प्रिया और पायल ने तय करके फ्रिज से बात की और अपने अन्य दोस्तशेख मोइन खान निवासी धर्म जयगढ़ को भी सारी बात समझ कर एनेस्थीसिया के ओवरडोज के जरिए राजेश की हत्या का प्लान बनाया प्लान के मुताबिक फ्रिज के रुकने की व्यवस्था करने पायल ने कुछ पैसे नगद और फोनपे के जरिए मीन को दिए थे जिसे स्वयं के स्थानीय होने का फायदा उठाते हुए धर्म जयगढ़ के होटल कम पार्क में अपनी आईडी से फर्जी गेस्ट के नाम से रूम बुक कराया था।
मामले के संदिग्ध दिखने के कारण पीएम की वीडियो ग्राफी भी कराई गई जिस दौरान जहां निशान थे वहां इंटरनल बॉडी पार्ट्स पर नुकसान होना दिखा विशेष कर हाथ को चोट पहुंचाने के कारण आंतरिक रक्त स्राव के कारण मृतक की मृत्यु होने की संभावना डॉक्टर द्वारा जताई गई घटना का वृतांत थाना प्रभारी धर्म जयगढ़ अमित तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर मामले की गहन जांच शुरू की गई वहीं मामले को पेज जिंदगी और गंभीरता के मध्य नजर रायगढ़ के एसपी के द्वारा एसडीओपी धर्मजयगढ़ के दीपक मिश्रा को मॉनिटरिंग में साइबर की टीम को भी साक्षी संकलन हेतु लगाया गया था प्रारंभिक पूछताछ में ही मृतक की पत्नी प्रिया विश्वास की भूमिका संदिग्ध लग रही थी क्योंकि मोबाइल में काफी डिलीटेड दिखा जिसे रिकवर करने के बाद घटना दिनांक के दौरान मिली।
सीने में एनेस्थीसिया इंजेक्ट कर राजेश को दी गई मौत।
वही श्रीजी यादव उर्फ कृष्णा बस ने 14 जनवरी की रात में धरमजयगढ़ पहुंचा और मूवी के उसे होटल में रुकवाया बाद में व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात करते हुए चारों ने 15 जनवरी की रात तक राजेश की गतिविधियां और रूटिंग पर नजर रखी जब राजेश 15 जनवरी को रात को शराब पीकर सो गया उसके बाद प्रिया और पायल ने अपने साथियों मूवी और कृष को खबर दी जिसके बाद मोईन अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर कृष्ण को धर्म जयगढ़ कॉलोनी स्थित राजेश विश्वास के घर लेकर आया जहां पायल ने बाहर रेकी की तो प्रिया ने राजेश के पैरों को पकड़ा और मीन के हाथों को और झोलाछाप डॉक्टर श्रीजी उर्फ कृष ने पहले से तैयार कर ले गए दवाइयां के विले को राजेश के सीने में तीन जगह पर रिजेक्ट कर दिया राजेश की मृत्यु सुनिश्चित करने के लिए वह रोज बढ़ाने के लिए फिरोज ने राजेश के सीने में दोबारा 3000 और इंजेक्शन लगाए इसके बाद राजेश विश्वास का शरीर शिथिल पड़ गया और 15 मिनट इंतजार करने के बाद 3G उर्फ कृष्ण ने राजेश की नवाज चेक कर उसे मारने की पुष्टि की जिसके बाद सभी वापस चले गए।
मामले में धारा 302 201 120 भी की तहत अपराध दर्ज कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में मृतक की पत्नी प्रिया विश्वास और उसके सहेली पायल विश्वास को उनके धर्म जयगढ़ स्थित निवास से गिरफ्तार किया वहीं मोइन खान जो पहले से भाग कर चल क्षेत्र में छुपा था और भागने की फिराक में था उसे निरीक्षक अमित तिवारी की टीम ने चल हाटीरोड पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी है
श्रीजी यादव उर्फ कृष उर्फ बबलू उर्फ कृष यादव पिता बालेश्वर यादव उम्र 24 साल निवासी गोपाल भावना थाना कोसी सारंगढ़ बिलाईगढ़ हाल मुकाम दलदल निवासी थाना महुआ जिला रायपुर 12वीं पास एमपीडब्ल्यू मेडिकल क पूर्व में ल हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ और वर्तमान में बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में नर्सिंग का कार्य शेख मोईन राजा खान पिता शेख अकरम परवेज 20 साल बहरा पर वार्ड नंबर 9 धरमजयगढ़ थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ दसवीं पास ट्रैवल एजेंसी कार्य कपड़ा दुकान में कार्य वर्तमान कार्य सिविल ठेकेदारी।
सबसे महत्वपूर्ण क्रिया विश्वास पति स्वर्गीय राजेश विश्वास उम्र 22 साल निवासी धर्मजयगढ़ कॉलोनी वार्ड नंबर 1 थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ नवीन तक पढ़ाई मृतक की पत्नी और साजिश करता और पायल उर्फ मनी विश्वासपाती संजय विश्वास उम्र 28 वर्ष निवासी धर्मजयगढ़ कॉलोनी वार्ड नंबर एक थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ मा तक पढ़ाई 2 वर्ष का डीएवी स्कूल में टीचर रही आरोपी प्रिया विश्वास की सहेली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि इसी तरह से पत्नी भी हत्या करने में माहिर होती है जितना पुरुष को दोष दिया जाता है उतना ही दोषी पत्नी भी होती है जिसे जीवन साथी समझ गया था उसी ने ही अपने जीवन साथी को मार दिया जिसके साथ मंगलसूत्र पहन कर शादी की होती है वही पत्नी ही जान लेकर पति को मौत के घाट उतार दी वैसे देखा जाए तो आजकल के युग में पत्नी भी विश्वास करने लायक नहीं होती क्योंकि पत्नी भी किसी अन्य के साथ रंग रेलिया मानती है और अपनी पति की जान ले लेती है इस तरह से प्रिया विश्वास ने राजेश विश्वास का कत्ल कर दिया इस तरह से घटना को अंजाम दिया जाता है बैकखोफहोकर पत्नी रहती है और पत्नी की द्वारा पति की जान ले लेती है अब सलाखों के पीछे अपनी जिंदगी कटेगी।
टीजीबी संवाददाता का कहना है कि जो कि हमारे जिले के संवाददाता है जांजगीर चांपा जिले के इस तरह की घटनाएं हमेशा छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर भी घटना घटित होती है मगर यह भी है कि पुरुष प्रधान देश में नारी की पूजा की जाती है मगर वही नारी अपने पति का हत्या कर देती है यह सब आजकल आम बात हो गई है।