भगवान श्री राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ धर्मनगरी लोरमी में आज भव्या जुलूस

रिपोर्ट रवि जायसवाल
मुंगेली छत्तीस गढ़। भगवान श्री राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ धर्मनगरी लोरमी में आज भव्या जुलूस महामाया लोरमी से रानीगांव महामाया तक भव्या सोभा यात्रा निकाला गया जिसमे आस पास गावो से भी भजन मंडली साथ ही विभिन्न झाकी के साथ निकाला गया अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की एक दीन पहले राम मय हो गया पुरा लोरमी नगर