ग्राम पंचायत सिरसावाडी में धर्म जागरण यात्रा महाआरती का समापन हुआ साथ ही विशाल भंडारा कार्यक्रम

रिपोर्ट उमेश चौहान
मुलताई; ग्राम पंचायत सिरसावाडी में धर्म जागरण यात्रा महाआरती पूरे एक हफ्ते तक चलती रही गांव के बजरंग मंदिर में पूरा गांव आज भगवा रंग में रंग गया साथ ही भजन कीर्तन तथा संध्या आरती रोज होती रही जिसमे ग्राम सिरसावाडी की महिलाओं ने जस के प्रोग्राम रखे बच्चो द्वारा नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया कोई बना हनुमान तो कोई राम बना साथ ही बुजुर्गो में भी बहुत ही उत्साह देखने को मिला ग्राम की भजन पार्टी द्वारा पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली गई एवं हर घर घर तक हनुमान जी के गधा को घुमाया गया साथ ही समस्त ग्रामवासी द्वारा इस शक्तिशाली गदा की पूजा अर्चना करते हुए समस्त ग्राम वासी द्वारा एक विशाल भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी लोगो ने अपना अमूल्य योगदान दिया और इस ग्राम की एकता का परिचय दिया छोटे छोटे बच्चो ने भी जय जय श्री राम के जमकर नारे लगाए 22 जनवरी के पहले हफ्ते से ही ग्राम पंचायत सिरसावाडी में बड़ी धूम धाम से धार्मिक स्थल पर सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
बहनों के द्वारा साफ सफाई की गई । चारो ओर भगवान श्री राम के श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उत्सव का माहौल बना हुआ है और हर कोई मंदिरो की सफाई में लगा हुआ है। कोई बैठके कर रहा है, कोई कलश यात्रा निकाल रहा हैं, कोई रथयात्रा निकाल रहा हैं,कोई मंदिरों को सजाने के लिए बैठके ले रहा हैं,कोई भंडारे की चिंता कर रहा हैं,कोई अक्षत बाँट रहा हैं। कुल मिलाकर हर कोई श्री राम भक्त राममय हो गया हैं।
ग्राम की बहनों द्वारा पूरे ग्राम निवासियों से 22 जनवरी को हो रहे हैं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ घड़ी पर सभी श्री राम भक्त से अपने अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाएं जाने की अपील की हैं और साथ ही कहा हैं कि सभी श्री राम भक्त अपने अपने घरों के करीब स्थित मंदिरो की जाकर साफ सफाई में योगदान अवश्य दे साथ ही मंदिरो की साज सज्जा में हाथ भी बटाएं। भगवान श्री राम की शोभा यात्रा में शामिल होकर राममय हो जाए। युवाओं और बहनों के द्वारा साफ सफाई की गई । समस्त ग्रामवासी गण ग्राम पंचायत सिरसावाडी।