काफी समय के बाद राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होने पर निकाली भव्य शोभा यात्रा

रिपोर्ट पारस शर्मा
विदिशा। विकासखंड कुरवाई के ग्राम सिरावदा में 500 वर्षों से हो रहे इंतजार के उपलक्ष मेंअयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ माता मंदिर से प्रारंभ होकर गांव में से निकलते हुए हनुमान मंदिर शिवजी मंदिर से होते हुए समापन दुर्गा माता मंदिर के पास किया गया जिसमें यात्रा का कई जगह भव्य स्वागत हुआ समस्त ग्राम वासियों का बहुत-बहुत सहयोग रहा कार्यक्रम मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सिरावदा प्रगति सेवा समिति महलुआ सेक्टर विकासखंड कुरवाई जिला विदिशा के द्वारा आयोजित किया गया था।