श्री राधा कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
21 जनवरी से 25 जनवरी तक भव्य रूप में होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
दल्लीराजहरा। दंबग केसरी।कूल होम परिवार द्वारा किया जा रहा है भव्य रूप में श्री राधा कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव यह आयोजन 21 जनवरी से प्रारंभ होगा 25 जनवरी तक चलेगा।इस आयोजन को समस्त कूल होम परिवार की सहभागिता से किया जा रहा है।21 जनवरी को कलश यात्रा,22 जनवरी को बैदीपूजन,23 जनवरी को फलाधिवास बैदीपूजन,24 जनवरी को घृताधिवास बैदीपूजन और 25 जनवरी को रथयात्रा व प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।इस आयोजन में कूल होम परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्य दिया गया है जिसके चलते सभी सदस्यों द्वारा अपने अपने कार्य को पूरी मेहनत और लगन से कर रहे हैं।यह भव्य आयोजन कूल होम मंदिर प्रांगण रायपुर मोवा में किया जा रहा है। श्री राधा कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की सम्पूर्ण जानकारी कैलाश अग्रवाल द्वारा दी गई है। साथ ही इस भव्य आयोजन के लिए बालोद जिला ब्यूरो चीफ विजय जैन मित्तल ने भी समस्त कूल होम परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी।