श्री राम मंदिर के लोकार्पण को उत्साह से मनाने भक्त गणों को पूजास्थलों में जाकर दिया आमन्त्रण

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया
खुरई 21 जनवरी –श्री अयोध्या जी में 22 जनवरी को सदी के सबसे बड़े उत्सव राम लाला विराजमान के नव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्टित होने के शुभावसर पर नगर में अनेकों धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में नगर के प्रमुख मंदिरों में अछत चावल वितरित कर भगवान राम मन्दिर के लोकार्पण पर 22 जनवरी के दिन के उत्सव पर निमन्त्रित किया गया व भक्त गणों, व श्रद्धालुओं से आयोजित होने वाले आयोजनों में शामिल होकर इस पुनीत पर्व को उल्लास से मनाने का आग्रह किया।इस अभियान में महाकाली मन्दिर,गुरुद्वारे, पुराने जैन मंदिर,नवीन जैन मंदिर,गुरुकुल मन्दिर,पुराने हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर,समैया चैत्यालय, सहित अन्य सभी मन्दिर में विराजित भगवानों पुजारियों व श्रद्धालुओं को अछत चावल वितरित कर आमन्त्रण देने वालों में मोहन शर्मा,काशीराम टेलर,राजेश नेमा संदीप बजाज,ओमकान्त तिवारी,प्रदीप साहू,राजेंद्र ठाकुर, शामिल रहे