पूरा शहर हुआ भगवा रंग

रिपोर्ट दिलीप माहेश्वरी
बलौदा बाजार
22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे हैं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए शहर में एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया यह जुलूस बजरंग चौक से होता हुआ शहर के सदर बाजार गांधी चौक बस स्टैंड होता हुआ राम मंदिर में समापन हुआ शहर के चौक चौराहे में भगवा ध्वज लगाया गया था शहर में चारों तरफ रंगीन झालर से सजाया गया था सर्व हिंदू समाज द्वारा निकल गई जुलूस में लोग भगवा परिधान पहने थे एवं हाथों में भगवा झंडा लहरा रहा था जय श्री राम के नारे लग रहे थे पूरा शहर भगवा रंग मैं विलीन हो गया था जुलूस में अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा एवं बगी पर दरबार की जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गई