पुर जिले की ग्राम पंचायत पहेला के महज 21 वर्ष से कम उम्र के युवा जगमोहन सिंह गुर्जर उप सरपंच के पद पर निर्वाचित हुआ।

रिपोर्ट नरेंद्र सिंह मीणा
श्योपुर/कराहल : श्योपुर जिले की जनपद पंचायत कराहल के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पहेला में दिनाँक 19/01/24 को ग्राम पंचायत पहेला में उपसरपंच के लिए निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमे ग्राम पहेला के 21 वर्ष से कम उम्र के जगमोहन सिंह गुर्जर को 14 में से 11 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वन्दी को मात्र 3 ही मत प्राप्त हुए। जगमोहन सिंह इससे पूर्व महात्मा गाँधी सेवा आश्रम एवं एकता परिषद के माध्यम से गरीब ,आमजन की मदद के लिए हमेशा आगे आते रहे है महज 21 वर्ष की उम्र में उप सरपंच बन कर जगमोहन गुर्जर ने अपने गाँव और परिवार को गौरवान्वित किया हैं | जगमोहन गुर्जर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री रामसिंह गुर्जर के भतीजे हैं। जगमोहन सिंह के उपसरपंच बनने से उनके मित्र मण्डल एवं उनके परिवारजनों में खुशी की लहर है