राममय हुआं पुर्णांचल भैंसदेही रामभक्ति में डुबे श्रद्धालु

रिर्पोट/अनुराग तिवारी
धार्मिक नगरी के रुप में अपनी पहचान बना चुके भैंसदेही नगर सहित समूचे पुर्णांचल में अयोध्या में होने वाली रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जमकर उत्साह व्याप्त,इस आयोजन कि खुशी नगर सहित गांव-गांव में देखी जा रही हैं। जहां सनातन धर्मानुयायियों के द्वारा इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की एक होड़ सी मची हुई हैं।इसी कड़ी में एक ओर जहां भगवा पताकाओं से पुरा नगर पटा पड़ा है, वहीं हर मंदिर में इस आयोजन के निमित्त सुंदर सजावट भी की गयी है।और सबसे रोचक यह की राम के नाम पर आगे होकर जहां दानी दाता अपने सामर्थ्य के अनुसार इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं, वहीं चंदा करने वाले भी बड़ी तादाद में सक्रिय हैं। नगर के बाजार चौक में जहां रामलीला का मंचन नौ दिनों से प्रयागराज के कलाकार कर रहे हैं।वहीं यहां स्थित राममंदिर में मंदिर समिति और प्रशासन के द्वारा भजन संध्या का
आयोजन किया गया जिसमें जिले
के उम्दा कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी,इस आयोजन को लेकर सभी रामभक्तो ने मंदिर समिति के प्रशांत देशपांडे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।वहीं बस स्टेंड पर हनुमान मंदिर में अंबागुप्र के कलाकार कारों ने जागरण किया, इसी कड़ी में ग्राम काटोल में भोपाल के कलाकारों द्वारा सारी रात भक्ती गीतों पर रामभक्त थिरके और जय श्रीराम के नारे लगाए। गांव बरहापुर एवं चिचोलीढाना, बड़गांव में राममय वातावरण रहां, सांवलमेढा राम दरबार में भी चरणबद्ध रुप से धार्मिक आयोजन किए गये। जहां महिलाओं ने बढ़चढकर अपनी सहभागिता दिखाई, कलश यात्रा रंगोली और धार्मिक अनुष्ठान कर श्रीराम के प्रति अपनी आस्था को प्रकट किया।