अरी हुआ राममय,निकली भव्य कलश शोभायात्रा

रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट-22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना है।इसी के तहत बरघाट के ग्राम अरी में सकल हिन्दू समाज के आह्वान में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।इस दौरान श्री राम झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कलश शोभायात्रा में सैकड़ों की तादात में महिलाएं शामिल हुई।महिलाओ द्वारा कलश को सर पर रखकर सम्पूर्ण ग्राम की पदयात्रा की गई।श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी।यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारों से ग्राम में राममय वातावरण बन गया।यात्रा की शुरुआत सरोवर टोला अरी से हुई जो संपुर्ण ग्राम का भ्रमण करते हुए श्री राम मंदिर पहुची जहा यात्रा का समापन हुआ।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।आगे समिति सदस्यों ने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अरी में महाआरती का आयोजन किया गया है जिसमे उन्होंने सकल हिन्दू समाज को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।