दंतेश्वरी मंदिर छोटेडोंगर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर आज सनातन संस्कृति में जय श्रीराम धुन की गूंज

रिपोर्ट खुमेश यादव
नारायणपुर/छोटेडोंगर- 22 जनवरी को प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर
भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया , कलश यात्रा मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण छोटेडोंगर से आरंभ होकर खमेश्वरी माता मंदिर,ओरछा रोड़ ,बस स्टेशन होते हुए , दंतेश्वरी मंदिर पहुंची । जहां छोटेडोंगर क्षेत्र के सर्व समाज से आए हुए लोगों के द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलंन कर भगवान श्री राम जी का पूजा अर्चना कर ,आरती की गई भव्य शोभायात्रा में प्रभु श्री राम जी, लक्ष्मण जी ,सीता माता , हनुमान के वेशभूषा में नन्हे नन्हे बच्चों व माताएं एवं बहने कलश लेकर सहभागी हुए और पुरुष केसरी वस्त्र और तिलक लगाकर यात्रा में सम्मिलित हुए ।