Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म तोर मया के चिन्हा का उल्टी गिनती शुरू हो गया है।

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू।

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म एवं रोमांटिक फिल्म तोर मया के चिन्हा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है अब यह फिल्म 2 फरवरी से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित होगी इसकी आधिकारिक घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पोस्टर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान इस फिल्म के कलाकारों ने एवं निर्माता निर्देशक ने राजधानी रायपुर स्थित मानसरोवर हाल में एक इस फिल्म की पोस्टर का विमोचन किया जिसमें सभी कलाकार उपस्थित थे इसमें मुख्य कलाकार फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं लीड हीरो कन्हैया पटनिहा एवं असिस्टेंट प्रोड्यूसर कुंदन शर्मा मौजूद थे फिल्म के खलनायक बुद्धम श्याम एवं फिल्म के गीतकार मिलन मालरिहा जी एवं सूरज में हर सर जी आदरणीय पवन सोनी आदरणीय मदिरा नायक एक्ट्रेस एवं आइटम गर्ल अनुपमा सोनी छत्तीसगढ़ के प्रमुख सफल एक्ट्रेस तनु प्रधान एवं राहुल उकेई सिंगर एवं गीतकार जी एवं आदरणीय भावना शर्मा प्रमुख सिंगर जी के साथ में बरातु रावण जी दिलीप मेरी अतुल टंडन एवं हितेंद्र शर्मा प्रोडक्शन प्रभारी जी एवं विशेष व्यवस्था उभरते समाज के सेवक लोमस पटेल जी फिल्म के दूसरे हीरो दुर्गेश मांझी अमित कुमार जी सोशल मीडिया किरण यादव जी एवं हुलास साहू जी उभरते सीजी जोश चैनल के संपादक राजकुमार सतनामी एवं टीम के साथ बहुत बड़े से टीम के साथ सभी कार्यकर्ता लोग इस कार्य की शुभ कार्य में उपस्थित लोगों के द्वारा कार्य को सफल बनाने के लिए मौजूद रहे और इस फिल्म का प्रदर्शन 2 फरवरी को आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म इस फिल्म को सभी टीम मिलकर छत्तीसगढ़ के जनता को निवेदन किए हैं कि सभी नजदीकी सिनेमा घरों में देखने को जाने का आह्वान किया है इस फिल्म को सुपरहिट बनाने में सभी का सहयोग दिया जाए जय जोहार जय छत्तीसगढ़।

कन्हैया की जुबानी।

फिल्म के हीरो एवं निर्माता कन्हैया जी की जुबानी है कि इस फिल्म को बड़े ही अच्छे ढंग से बनाया गया है इस फिल्म को पारिवारिक फिल्म एवं प्रेम प्रसंग का मामला को देखते हुए इस फिल्म का निर्माण किया गया है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा और यह फिल्म 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित होगा।

पायल दास की जुबानी।

इस फिल्म की लीड हीरोइनका कहना यह है कि इस फिल्म में हमने प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म बनाई है जो की पारिवारिक फिल्म है इसे दर्शन अवश्य रूप से पसंद करेंगे और बार-बार देखने को सिनेमाघर में जाएंगे इसी आशा और विश्वास के साथ मैं कहती हूं कि इस फिल्म को दर्शन एक बार जो देखेगा उसे बार-बार देखने को मौका मिलेगा इस फिल्म में मेरी किरदार लीड रोल है और अच्छी तरह से मैं इस फिल्म को अपनी अदाकारी से चार चांद लगाया है जो दर्शकों को पसंद आएगा।

अनुपमा सोनी।

इस फिल्म में मुझको आइटम गर्ल के रूप में प्रस्तुत किया है और अपनी अदाकारी से फिल्म में अच्छी तरह से रोल निभाई है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में खूब सारी फिल्में बनाई जाती है और फिल्मों में आइटम गर्ल का डांस की भूमिका सबसे बड़ी भूमिका रहती है जो दर्शकों के दिल को जीत लेती है।

रंभा ध्रुव।

इस फिल्म में मैं साइड हीरोइन का काम की हूं जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा इसलिए कि मैं अपनी कला को इस फिल्म में पूरी लगा दी हूं अपनी ताकत दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगा।

अलक राय की जुबानी।

इस फिल्म के वितरक का कहना यह है कि यह फिल्म पारिवारिक फिल्म है प्रेम से संबंधित फिल्म है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा साथ ही साथ में एक फिल्म वितरक भी हूं मेरी वितरक का नाम है अमन पिक्चर्स मूवर्स मेरे अधीन में जो भी छत्तीसगढ़ी फिल्म आती है उसे मैं छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होने के लिए भेजता हूं इसलिए यह फिल्म भी मेरे वितरण में आया है।

हमारे संवाददाता का कहना यह है कि एवं फिल्म के स्टार प्रचारक जब-जब छत्तीसगढ़ राज्य में नई फिल्मों का निर्माण होता है तो निर्माण होने के पश्चात छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में प्रदर्शित होने के लिए भेजा जाता है जहां फिल्में लगती है दर्शन उन फिल्मों को देखते हैं साथ ही साथ अपना मनोरंजन भी करते हैं इस तरह से इस फिल्म में पारिवारिक फिल्म बनाते हुए प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म को बनाया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सभी पर्यटन क्षेत्र का इस फिल्म में चित्रण किया गया है यह फिल्म छत्तीसगढ़ की धरोहर को सजाकर रखना के समान फिल्म है पारंपरिक वेशभूषा पारंपरिक गीत संगीत से सजाया इस फिल्म को है साथ ही साथ इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में हैं इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ी फिल्मों की प्रचार प्रसार एवं निर्माण कार्य दिनों दिन होते जा रहा है हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू इस फिल्म के स्तर प्रमोटर हैं उनका कहना यह है कि यह फिल्म थोड़ा हटके है यह प्रेम प्रसंग की फिल्म है और पारिवारिक फिल्म है घर परिवार समेत इस फिल्म को देख सकते हैं इस फिल्म के कलाकार अपने कल का बखूबी निभाए हैं जो दर्शकों को पसंद आएगा और बार-बार इस फिल्म को देखने के लिए जाएंगे सिनेमाघर में।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!