जय श्री राम के जयकारों से गूंजा शहर

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/ अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है।गांव से लेकर शहरो तक मंदिरों को दिवाली की तरह सजाया गया है।बड़वाह क्षेत्र में भी इस उत्सव को धूम धाम से मनाया गया।जगह जगह आतिश बाजी कर जुलूस निकाले गए।बड़वाह ,सनावद सहित गांवो के मंदिरों में भी भजन कीर्तन के साथ भंडारे ,प्रसादी का आयोजन किया गया।राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले रविवार को नगर पालिका बड़वाह में मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें सकल हिंदू समाज हाथो में मशाल लेकर जय श्री राम का जय घोष करते हुए चल रहे थे।जुलूस नगर पालिका से प्रारंभ होकर नगर के बस स्टेशन,मुख्य चौराहा एम जी रोड से होते हुए नागेश्वर मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ।इस दौरान विधायक सचिन बिरला, न पा अध्यक्ष राकेश गुप्ता,जिला महामंत्री महिम ठाकुर,मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर सहित सैकड़ों नागरिक शामिल हुए।