आश्रम की बालिकाओं ने राममय माहौल को अंतिम दिन खूबसूरत बना दिया

रिपोर्ट संजय देपाले
सम्पूर्ण बाग नगर पिछले तीन सप्ताह से राम मंदिर की स्थापना को लेकर माहौल को उत्साहमय बनाने के लिये प्रभातफेरी, रामधुन, भजन संध्या, सुन्दर कांड पाठ विभिन्न आयोजनो के माध्यम से आमजनों का उत्साह चरम पर था, जुलूसो का वैभव देखने लायक था,सबका जूनून प्रभुश्री राम की दीवानगी के प्रति समर्पित रहा।
इसी क्रम मे अयोध्या मे प्रभुश्री राम दरबार रामलला की प्रतिमा स्थापित के दिवस बाग नगर मे वनवासी कल्याण परिषद द्धारा संचालित महारानी दुर्गावती कन्या आश्रम की बालिकाओं ने संचालन समिति के सदस्यों के साथ सुबह नौबजे भजन गाते हुए,झांझ मजीरों के साथ प्रभातफेरी निकाली।बहुत आर्कषक इस प्रभातफेरी मे वनवासी बालिकाओं की हौसला आफजाई के लिए नगरवासियों ने खुलकर स्वागत किया।सभी नगरवासियों को बालिकाओं के भजनों ने मंत्रमुग्ध भी किया।प्रभातफेरी पर नगरवासियों ने फुल बरसा कर उनका स्वागत किया।बालिकाओं ने भजनों व ढ़ोल पर नृत्य किया तो नगर की महिलाओं ने भी उत्साह के साथ नृत्य कर उनका उत्साह वर्धन किया।
आज सोमवार का दिन बाजार का होने के बाद भी नगरवासियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर राममय लहर मे सभी मंदिरों मे जाकर उनकी सजावट की।नगर मे हाटबाजार के लिये आनेवाला वनवासी भी नगर मे नही आकर अपने अपने गांव मे उत्सव मनाने मे लीन रहा।बालिकाओं की यह प्रभात फेरी नगर के सभी मोहल्लों से होती हुई वापिस आश्रम पहुंची।
यहां पर अयोध्या वाले शुभ मुहूर्त मे भगवान प्रभुश्रीराम की पुजा अर्चना कर आरती की गई, एवं प्रसाद वितरण हुआ।
इस प्रभातफेरी मे आश्रम की अधीक्षिका श्रीमती सुमित्रा मुकेश सोलंकी, सह अधीक्षिका श्रीमती रंगुडावर,संचालन समिति के सालगराम पंवार, मदन काबरा,कालुसिंह आगर, दिनेश झँवर,राजूपंवार,डा.संजय जैन,रितेश काबरा, चयन जैन,भागीरथ भाई,दिनेश भण्डोले,सुनील शिंदे दम्पति, नंदूभैया डावर,मुकेश सोलंकी, बबलू सिसौदिया,बृजवासी मंडल, आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।