महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज में खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर- महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज में वर्षभर विभिन्न खेलों में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर का प्रतिनिधित्व व उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी छात्रों का सम्मान समारोह महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव “युवांश 29” के अंतर्गत किया गया। सम्मान महाविद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी व सीईओ श्री सतविंदर सिंह , श्रीमती रमनदीप कौर माखीजा , प्राचार्य डॉ.आनंद निगोजकर, महाराजा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की डायरेक्टर डॉ. इरा बाफना, एमसीए डायरेक्टर डॉ. अनिल गुप्ता, क्रीड़ा समन्वयक डॉ. मितेश चौधरी व क्रीड़ा अधिकारी डॉ. निलेश मंडलोई के द्वारा किया गया । सम्मान स्वरूप खिलाड़ियों को कॉलेज की और से ट्रैकसूट के साथ चांदी का सिक्का सम्मान स्वरुप दिया गया । कृष्णा नैनिवाल,यश टिकलिया, अंशुल गौड़, कु.मुस्कान शर्मा ने (कबड्डी ), विशाल पाल (वेट लिफिटिंग) अमन जैन, आफताब शेख (क्रिकेट), विष्णु कुमार (रोप स्कीपिंग), प्रतीक चौधरी (कराते) को सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ.गीता सुरी व आभार डॉ. पुष्पेंद्र दुबे ने माना ।