रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में,मातृशक्ति के द्वारा और सभी सनातनी भक्ति गण के द्वारा , राघव मंदिर में सभी ने पूजा पद्धति और अपने आराध्य देव श्री राम जी के पूजा पाठ की गई है|

रिपोर्ट/ रवि सरकार|
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज सभी के मन में एक उत्साह देखी गई, सभी बहुत उत्साहित एवं, हर्ष उल्लास के साथ, सभी ने हमारी मातृशक्ति| छोटे-छोटे बच्चे, सभी सह परिवार,अपनी आराध्य देव,श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष में सभी ने अपने-अपने,क्षेत्र में अपने आराध्य के मंदिर में सभी ने जाकर आज, राम जी के चरण को चरण की वंदना करते हुए,पूजा आरती किया गया सभी के तरफ से, सभी के मन में अति उत्साह अति खुशी, हर्ष उल्लासित सभी को देखा गया आज, मातृशक्ति ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा भगवा के वेशभूषा में सभी आए हैं,अपने बच्चों को भी साथ पूजा पद्धति और अपने आराध्य के बारे में उनको बताया गया, सभी ने आज अपनी उपस्थिति दी, मातृशक्ति के द्वारा आज प्रण लिया गया है|,अपने बच्चों को सनातनी बनाएंगे अपने संस्कृति और अपने देश के धर्म के बारे में उनको जागरूक करेंगे , और सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था| जागने के लिए अपने बच्चों को यही सिखाएंगे, की राम बानो मर्यादा पुरुषोत्तम बानो , श्री राम के आदर्शों पर चलो सभी मातृशक्ति की तरफ से आज यही संदेश दिया गया है, और वह चाहते हैं कि इस इस छन को आगे भी ऐसे ऐसे आज 22 जनवरी को हमारे आराध्य| देवकी आज के दिन में पर्व को ऐसे ही आगे मनाया जाए, जय श्री राम यही नारा लेकर सभी ने प्रभु को याद किया आराध्य देव श्री राम जी का जयकारा लगाते हुए, पूजा पद्धति में लीन हो गया जय श्री राम, जय जय श्री राम,सियापति रामचंद्र की जय एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम