बैंड बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट अंकित मालवीय
दबंग केसरी सोनकच्छ
अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत ग्राम कुलाला में रामभक्तो द्वारा मन्दिर पर आकर्षक विधुत साज सज्जा की गई।रामभक्तो द्वारा गांव के तीन कार सेवको का दुपट्टा एव शील्ड देकर सम्मान किया गया।वही गांव के समस्त मंदिरो के पुजारियों एव गांव के परसाई गोलू शर्मा का भी स्वागत किया गया। इसके पश्चात नन्ही मुन्नी बालिका एव महिलाओ ने अपने सिर पर कलश रखकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।कलश यात्रा में बैंड बाजे,ढोल,तोप आदि सामिल थे। राम आएगे तो अंगना सजाएंगे, हम उनको लाएंगे जो राम को लाए है आदि भजनों पर ग्रामवासी जमकर थिरके।यात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई जो गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः राम मंदिर पहुची। जहाँ पर आरती कर प्रसाद वितरण की गई।ग्रामवासियो द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन भी किया गया।इस यात्रा में समस्त रामभक्त मौजूद थे।