बालोद छात्रावास और आश्रमों में विभिन्न आयोजन

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
बालोद। दंबग केसरी।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर में बालोद जिले के छात्रावास , आश्रमों में विभिन्न कार्यक्रमों का किया
गया आयोजन।
सचिव छ.ग. शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास महानदी भवन
नवा रायपुर (छ.ग.) के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की प्राणप्रतिष्ठा समारोह को दिनांक 22 जनवरी 2024 के दिन पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00बजे तक टेलीविजन / एल.ई.डी स्क्रीन के माध्यम से जिले समस्त छात्रावास / आश्रमों में
निवासरत छात्र-छात्राओं को लाईव दिखाया गया तथा समस्त संस्था परिसर में रंगोली बनाने के साथ-साथ हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ कराया गया छात्रावास / आश्रमों में
पोस्टर/ चित्रकला, भगवान राम आधारित कहानी वाचन, निबंध, क्विज, भाषण एवं भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा अंत में संस्थाओं में शंखध्वनि, घंटानाद, आरती कर प्रसाद वितरण किया गया एवं सांय काल के बाद समस्त संस्थाओं में दीप प्रज्जवलित किया गया।