राममय हुआं उमरेठ नागलवाडी़ रामभक्ति में डुबे श्रद्धालु

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
दबंग केसरी छिंदवाडा़ :-उमरेठ तहसील के अंतर्गत आने वाले उमरेठ , नागलवाडी़ , घोघरी रैय्यत, गाजनडोह धार्मिक नगर के रुप में अपनी पहचान बना चुके नागलवाडी़ नगर सहित समूचे पुर्णांचल में अयोध्या में होने वाली रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जमकर उत्साह व्याप्त,इस आयोजन कि खुशी नगर सहित गांव-गांव में देखी जा रही हैं। जहां सनातन धर्मानुयायियों के द्वारा इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की एक होड़ सी मची हुई हैं।इसी कड़ी में एक ओर जहां भगवा पताकाओं से पुरा नगर पटा पड़ा है, वहीं हर मंदिर में इस आयोजन के निमित्त सुंदर सजावट भी की गयी है। सुबह नागलवाडी़ के हनुमान मंदिर में पुजा आर्चना कर नगर के आस पास के गांव का भ्रमण किया उसके बाद मंदिर में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और भक्त गण ने जय श्रीराम के नारे लगाए। उमरेठ नागलवाडी़ में राममय वातावरण रहां, नागलवाडी़ हनुमान मंदिर में भी चरणबद्ध रुप से धार्मिक आयोजन किए गये। जहां महिलाओं ने बढ़चढकर अपनी सहभागिता दिखाई, कलश यात्रा रंगोली और धार्मिक अनुष्ठान कर श्रीराम के प्रति अपनी आस्था को प्रकट किया।