हर्ष और उल्लास के साथ गया राम भगवान का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

रिपोर्ट रोहित ठाकुर
ग्राम मुड़िया में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकल गई जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। समस्त ग्राम वासियों ने ग्राम के समस्त मंदिरों में पूजन अर्चन किया एवं सभी के स्वास्थ्य की कामना की।
राम भगवान की झांकी में बाल कलाकारों में राम राशि लोधी,लक्ष्मण अदिति लोधी,सीता अंशिका लोधी,हनुमान ऋषभ लोधी, सुग्रीव रियान लोधी एवं साबरी सृष्टि लोधी ने भाग लिया समस्त बाल कलाकारों को रिया लोधी द्वारा तैयार किया गया।
कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठनागरिक श्री धरम पटेल जी मालक पटेल जी राजू पटेल जी रवि पटेल जी रोहित ठाकुर एवं समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए।