उज्जैन जिले के खाचरोद नगर में आज भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

रिपोर्ट गिरधारी लाल
उज्जैन जिले के खाचरोद नगर में आज भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या में होने के उपलक्ष में वार्ड नं 21 के पार्षद श्री मती रंजनी लखन गोहर ने हनुमान चालीसा की पुस्तक भेंट की। रिपोर्टर गिरधारी लाल गेहलोत। खाचरोद नगर में आज भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या में होने के उपलक्ष में वार्ड नं 21 के पार्षद श्री मती रंजनी लखन गोहर जी ने नील कंटेश्वर महादेव मंदिर खाचरोद में वार्ड नं 21 के पार्षद श्री मती रंजनी लखन गोहर द्वारा हनुमान चालीसा की 551 बुक भेंट की भगवान श्री राम से प्राथना की भारत में अमन चमन और खुश याली बनी रहे और राम के सिद्धांतों पर हर नागरिक चले सब में राम सबके राम बोलो जय श्री राम बोल कर सभी देश वासियों को बधाई दे कर प्राथना की ।