अवैध मादक पदार्थों सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों के विरूद्ध गुना पुलिस द्वारा छेड़े गये अभियान के तहत राघौगढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
तूफान कार में गांजा तस्करी करते नशे के दो तस्कर किये गिरफ्तार, सबा लाख का पांच किलोग्राम गांजा बराम
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में किसी भी प्रकार की अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाये जाने हेतु इन गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाये जाने हेतु इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त विभिन्न माफियाओं पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहीहियां की जा रहीं है । इसी सिलसिले में एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के नेतृत्व में जिले के राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मदाक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एक तूफान कार में करीबन सबा लाख कीमत के पांच किलोग्राम गांजा सहित नशे के दो तस्कर गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21-22 जनवरी 2024 की मध्यरात में जिले के राघौगढ़ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक तूफान गाड़ी क्रमांक MP 08 BA 1593 में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर गुना तरफ से राघौगढ़ की ओर आ रहे हैं । गांजा तस्करी की उक्त सूचना के मिलते ही राघौगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम कार्यवाही हेतु तत्काल रवाना हुई और साड़ा कॉलोनी ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंचकर उक्त गाड़ी के आने का इंतजार किया, जहां कुछ ही देर बाद मुखबिर द्वारा बातए हुलिये की तूफान गाड़ी के आने पर पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया, जिसमें दो लोग सबार थे, जिनसे नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राजेश उर्फ अनिल पुत्र करण सिंह लोधा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बदरपुर थाना राघौगढ़ जिला गुना एवं साथ में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मंगल पुत्र करण सिंह लोधा उम्र 30 साल निवासी ग्राम पीपलखेड़ी थाना मृगवास जिला गुना का होना बताया, तलाशी लेने पर जिनकी कार से 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । आरोपियों के कब्जे से बरामद 05 किलोग्राम गांजा कीमती 1.25 लाख रूपये एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त तूफान गाड़ी कीमती करीबन 04 लाख रूपये सहित कुल 5.25 लाख रूपये का माल मशरूका बरामद किया जाकर दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं जिनके विरूद्ध राघौगढ़ थाने में अप.क्र. 34/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।