अयोध्या श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरा देश हुआ राम मय

रिपोर्ट सुधीर अग्रवाल
अयोध्या में आज श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसकी हम सभी सनातनी 550 वर्षो से इंतजार कर रहे थे हम सभी इस प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने इसी क्रम में देवेंद्रनगर के सभी मंदिरों मैं सवेरे से सुंदरकांड एवं भंडारा कार्यक्रम रखे गए रात को राम मंदिर देवेंद्रनगर में 7100 दीपो से भगवान श्री राम जी का छाया चित्र निर्मित किया साथ ही बड़ी ही आकर्षक आतिशबाजी का दृश्य देखने को मिला और श्री राम की जयकारों से पूरा आकाश गूंजय मान हो गया राम भक्तों की इस प्रकार की भक्ति शायद ही हमें पहली बार देखने को मिली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी राम मय नजर आए नगर नगर गांव गांव जिससे जैसा बना उसने उसी तरीके में गांव,शहर को आकर्षक साज सज्जा में सजाया और फिर एक दिवाली का आगाज किया घर-घर दीपक रखे गए इसी के साथ हम सभी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने